Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSuspicious Death of Young Man in Gunnaur Leads to Violent Clash Between Families

नव विवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गुन्नौर थाना क्षेत्र के झुकेरा गांव में गृह कलेश के चलते 22 वर्षीय बिन्टू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी कुसुम के परिजनों ने पीएम कराने की मांग की, जिससे दोनों पक्षों में गाली-गलौज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 17 Nov 2024 01:34 AM
share Share

गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव में गृह कलेश के चलते शनिवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर युवक के ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए और पीएम कराने की बात रखी गई। इसी को लेकर दोनों तरफ़ से गाली गलौज एवं मारपीट शुरू हो गई। वहीं मारपीट में महिला के चाचा एवं अन्य लोगों को चोटें आने पर गुन्नौर थाने में शिकायत की है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुन्नौर थाना क्षेत्र के झुकेरा गांव के रहने वाले बिन्टू 22 वर्ष पुत्र भूरे सिंह की शादी एक वर्ष पहले जनपद अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के बाटुल नगला के रहने वाले हरी सिंह की पुत्री कुसुम के साथ हुई थी। शनिवार को परिजनों को बिंटू का शव मिला। दामाद की मौत की सूचना पर पत्नी कुसुम के परिजन पहुंच गए। तभी मृतक के पिता पर दामाद को मारने का आरोप लगाते हुए बिन्टू के शव का पीएम कराने की मांग करने लगे। तभी गांव के लोगों ने पंचायत के माध्यम से महिला के मयके पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते दोनों तरफ से गाली गलौज शुरू हो गई। तभी गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। वहीं मारपीट होने पर मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं मारपीट के दौरान महिला के पिता हरी सिंह, चाचा अमरपाल एवं पदम सिंह, छोटे सहित कई लोग घायल हो गए। मारपीट में घायल लोग नजदीक थाना जुनावई पहुंचे। तभी जुनावई की पुलिस ने गुन्नौर थाने में भेज दिया गया। वहीं थाना अतरौली के गांव बाटुल नगला के रहने वाले हरी सिंह एवं चाचा ने पुलिस को घटना से अबगत कराया। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे गुन्नौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने घटनास्थल का जायजा लिया है। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मृतक बिन्टू अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। वहीं बिन्टू जब छोटा था तभी उसकी मां की मौत हो गई थी। अब अकेले पुत्र की मौत होने से घर का चिराग बुझ गया है।

चार माह से मायके में रह रही थी पत्नी

गुन्नौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि लगभग चार माह से महिला कुसुम अपने मायके में ही थी। पति की मौत की सूचना पर महिला शनिवार को ही अपने परिवार के साथ ससुराल में पहुंची। वहीं महिला के मयके पक्ष तथा झुकेरा गांव के लोगों की पंचायत चल रही थी। एक दूसरे को पंचायत का फैसला न मानने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें