खेत में मचान पर लटका मिला युवक का शव, सनसनी
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के भिरावटी गांव में 22 वर्षीय युवक महेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बने मचान पर लटका मिला। उसकी पत्नी कुमकुम और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही...

धनारी थाना क्षेत्र के भिरावटी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बने मचान पर लटका मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भिरावटी निवासी महेश (22) पुत्र श्योराज मंगलवार शाम अपनी पत्नी कुमकुम से चप्पल लेने जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार शाम गांव के कुछ किशोर जब खेतों की तरफ गए तो उन्होंने मचान पर महेश का शव लटका हुआ देखा। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों का कहना है कि महेश का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उसकी संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दो साल पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध
महेश की शादी दो वर्ष पूर्व कुमकुम से हुई थी लेकिन, अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी। अचानक हुए इस हादसे से पत्नी कुमकुम, माता-पिता और तीनों छोटे भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।