नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या का आरोप
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर...
कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस व सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामाभर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जनपद अमरोहा के कस्बा आदमपुर निवासी छन्नू सिंह खड़गवंशी ने अपनी बेटी कुमकुम की शादी छह माह पहले कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी मनीष पुत्र नरोत्तम के साथ की थी। शादी के बाद से सब कुछ सही चल रहा था। 15 दिन पहले ही पति पत्नी को मायके से लेकर आया था। शनिवार दोपहर नवविवाहिता का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला। घटना की जानकारी लोगों ने शादी कराने वाले बिचौलिये को दी। बिचौलिये ने नवविवाहिता के परिजनों को घटना के बारे में बताया। आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग गांव पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया। सीओ अनुज कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।