गंगा स्नान के बाद अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत, राजघाट पर मिला बेहोश हालत में शव
कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने आए एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बेहोश पाया और पुलिस को सूचित किया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया,...
कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने आए एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अधेड़ व्यक्ति को गंगा घाट के पास स्थित धर्मशाला में बेहोश अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल 1033 एंबुलेंस की मदद से व्यक्ति को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ने नीली पेंट, सफेद शर्ट और लाल सोल के जूते पहने थे। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति ने गंगा स्नान किया था और प्रसाद भी खरीदा था, जो उसकी जेब में पाया गया। संभावना है कि स्नान के बाद वह धर्मशाला में बैठा और वहीं उसकी अचानक मृत्यु हो गई। बबराला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।