Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStudents showed stamina in sports competition

छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

Sambhal News - चन्दौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम विचैटा काजी स्थित माया देवी सीता राम डिग्री कालेज में महाविद्यालय स्तर पर मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 9 Feb 2021 05:41 PM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम विचैटा काजी स्थित माया देवी सीता राम डिग्री कालेज में महाविद्यालय स्तर पर मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

महाविद्यालय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक नीलेश यादव व प्राचार्या डा. अनामिका ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सर्व प्रथम रस्साकस्सी में विवेकानंद व भगत सिंह टीम के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें विवेकानंद की टीम विजयी रहीं। कबड्डी में सुभाषचद्र बोस व चन्द्रशेखर आजाद के बीच हुआ। जिसमें चन्द्रशेखर आजाद टीम ने बाजी मारी। उधर छात्राओं के बीच कबड्डी का मैच खेला गया। जिसमें लक्ष्मीबाई की ओर से रीना मौर्य व दुर्गावती की ओर से मधु कुमारी कप्तान रहीं। मैच में लक्ष्मीबाई की टीम विजयी रहीं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक यादव, डा. नीलम. डा. अनुप कुमार, डा. अलेक्षन्द, अलका धीमान, रामविवेक यादव, सतेन्द्र यादव, रमाकांत शर्मा, श्रीनिवास यादव, राजवीर सिंह, कुमारी गीता रानी, विपिन कुमार, अनिता यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें