छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
Sambhal News - मुलायम सिंह यादव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर ग्रामीणों...
मुलायम सिंह यादव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीसरे एक दिवसीय शिविर में सर्वप्रथम छात्र छात्राओं ने गांव आलपुर में स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। रैली में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही थीं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों में श्रमदान कर साफ सफाई की। ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व बताएं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि गांव साफ रहने से विभिन्न बीमारियां गांव में नहीं फैलती हैं और स्वच्छता से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ता है। इसके बाद दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने चौरा चौरी कांड के शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वही छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समाज में फैली कुरीतियों पर चोट की। इस दौरान छात्रा प्रीति, ममता, सोनी, विमलेश, राजेश, मिलन, मनमोहन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।