शिविरार्थियों ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
संभल के रोशन सिंह स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का शिविर आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश...
रोशन सिंह स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का शिविर आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में स्वच्छ भारत अभियान विषय पर हुई गोष्ठी में प्राचार्य डा.वीके गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के विकास में बाधा पहुंचाने वाली समस्याओं में गंदगी सबसे बड़ी समस्या है। अगर हमने गंदगी पर नियंत्रण कर लिया तो देश की आधी समस्याओं का निस्तारण स्वत: ही हो जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने का सपना देखा था लेकिन आजादी के सत्तर वर्ष बाद भी हम उनके सपने को पूरा नहीं कर पाये हैं। जरूरत है कि स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन का अभियान बनाकर महात्मा गांधी के सपने को सार्थक सिद्ध किया जाए। डा.नीतू गौड़ ने भी विचार रखे। दूसरी तरफ राजकीय महाविद्यालय संभल में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम व द्वितीय इकाई के सामान्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविरार्थियों ने प्राचार्य डा.प्रभा शर्मा और कार्यक्रम अधिकारियों के संरक्षण में रोपित पौधों के ट्रीगार्ड बनाए। कंकड़, पत्थरों को एकत्र किया। फाबड़े से ऊंची नीची भूमि को समतल करते साफ सफाई का संदेश दिया।
द्वितीय सत्र में डा.रितु सक्सेना ने मिशन पिंक हेल्थ के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। उन्होंने संतुलित आहार विषय पर कहा कि महिलाओं और पुरुषों में एनीमिया होने से कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। महिलाओं को कई तरह की बीमारियां जकड़ लेती है। उन्होंने शिविरार्थियों को एंड्रायड फोन का कम इस्तेमाल करने को कहा क्योंकि इससे भी कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इस दौरान डा.राष्ट्रवर्धन, डा.राजेश कुमार, डा.आसिम, सबा खान, सुभाष बाबू, ऐजाज मोहम्मद आदि रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.अनुपम स्वामी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।