Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStudent Faizan Malik Shines in 100m Race Receives Honors at Little Flowers Academy

ट्रायल ओपन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित

Sambhal News - विकासखंड असमोली के भवालपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी में छात्र फैजान मलिक को 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। फैजान ने हरियाणा के साईं स्टेडियम में आयोजित ट्रायल ओपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
ट्रायल ओपन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित

विकासखंड असमोली के गांव भवालपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने ट्रायल ओपन में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र को ट्रैकशूट, शील्ड तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी भवालपुर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 12 के छात्र फैजान मलिक पुत्र मलवा हुसैन गांव निवासी ऐंचौड़ा कंबोह ने हरियाणा के साईं स्टेडियम भिवानी में राज्य स्तरीय 14 से 16 फरवरी तक आयोजित ट्रायल ओपन में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसका सलेक्शन इसी स्टेडियम में भी हुआ है। इससे पहले फैजान मलिक ने 100, 200 तथा 400 मीटर रेस में जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय खेलों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे छात्र ने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। छात्र के परिवार एवं विद्यालय में खुशी का माहौल है। शनिवार को विद्यालय में छात्र के पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक बुद्ध सिंह एवं विद्यालय स्टाफ ने छात्र को एक ट्रैकसूट, शील्ड व नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया है तथा छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें