Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStoning-firing on protest against splattery police vehicle 39 s glass also broken

छींटाकशी के विरोध पर पथराव-फायरिंग, पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूटा

Sambhal News - गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के विरोध पर दो पक्षों में मारपीट पथराव के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 16 May 2021 10:42 PM
share Share
Follow Us on

संभल/गुन्नौर। संवाददाता

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मोहल्ले में युवतियों से छींटाकशी करने के विरोध पर दो पक्षों में मारपीट पथराव के बाद फायरिंग भी की गई। जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी का शीशा भी पथराव के दौरान टूट गया। पुलिस ने तमंचा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गुन्नौर कस्बा के मोहल्ला टंकी में शनिवार देर शाम दूसरे समुदाय के युवक मोहल्ले की युवतियों से छींटाकशी कर रहे थे। इस पर मोहल्ले के लोगों ने एतराज जताया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। दोनों पक्षों से मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी का पथराव के दौरान शीशा टूट गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों से पुलिस ने 29 लोगों को नामजद करते हुए चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सतीश कुमार आर्य ने बताया कि एक पक्ष से प्रशांत, अरविंद, प्रकाश, श्यामलाल मास्टर, राजू, छोटे, नरेश, बृजेश ठेकेदार, देवानंद टेलर, अवधेश, उदल, सुभाष, विनोद, काले, अर्जुन और दूसरे पक्ष से पव्वा उर्फ कासिम मोहल्ला हीरापुर, जुनैद, जाहिद, मुगीस, शमशाद, आस मोहम्मद, सरताज, नफीस, फिरासत, रहीस, रफीक, नवा दूल्हा, सोनू, जमील, शाहरुख, रउफ को नामजद करते हुए दोनों पक्षों से 20-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें