चन्दौसी में पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के ईंजन पर फेंके पत्थर
Sambhal News - चन्दौसी में मंगलवार सुबह पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के ईंजन पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। चालक ने ट्रेन को नहीं रोका और सभी यात्री सुरक्षित रहे। गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया।...

चन्दौसी में मंगलवार सुबह दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के ईंजन पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके, हालांकि चालक ने ट्रेन को नहीं रोकी। गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के ईंजन पर मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। यह घटना चन्दौसी जंक्शन पर रेलवे फाटक 34बी और 35बी के बीच हाता नखासा के पास उस समय हुई जब ट्रेन रोजाना की तरह सुबह 10:50 बजे गुजर रही थी। हालांकि ट्रेन नहीं रोकी गई और यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची। ट्रेन के गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना देखी हो या कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।