Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStolen Bike Recovered in Baniyather After Wedding Guest Reports Theft

अकरौली से चोरी की गई बाइक गांव बनियाखेड़ा में मिली

Sambhal News - 13 फरवरी को गांव अकरौली में एक शादी में आए मेहमान की बाइक चोरी हो गई थी। प्रेमपाल ने 15 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ग्राम बनियाखेड़ा में एक कारीगर के घर से बाइक बरामद की और उसे थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 26 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
अकरौली से चोरी की गई बाइक गांव बनियाखेड़ा में मिली

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली से शादी में आए मेहमान की बाइक 13फरवरी को चोरी कर ली गई। जोकि पुलिस ने गांव बनियाखेडा में एक कारीगर के घर से बरामद की है। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली गिर्राज पुत्र खमानी पुत्री सोमवती की शादी 13 फरवरी को हुई थी। जिसमें उनके रिश्तेदार प्रेमपाल पुत्र राम भरोसे लाल निवासी गांव अवऐदपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद आया हुआ था। उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी थी। जोकि चोरी कर ली गई। बाइक की काफी तलाश की गई, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद प्रेमपाल ने 15 फरवरी को थाना बनियाठेर में बाइक चोरी की तहरीर दी। इसी दौरान पुलिस को चोरी की गई बाइक ग्राम बनियाखेड़ा में एक कारीगर के घर में खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस उसके घर पर पहुंची और बाइक को कब्जे में कर कारीगर को अपने साथ थाने ले आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें