मत्स्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें अधिकारी
Sambhal News - प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।...

सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, बायोफ्लॉक पॉण्ड निर्माण संवर्धन, निजी भूमि पर तालाब निर्माण, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स, इंसुलेटेड व्हीकल प्रोजेक्ट आदि के बारे में जानकारी दी। सीडीओ ने योजना के तहत आए आवेदन के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि परंपरागत मछुआ समुदाय को बढ़ावा दिया जाए। गुन्नौर, असमोली तथा बनियाखेड़ा में अनुसूचित जाति व गुन्नौर में अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, डीडीओ रामआशीष, डीएओ प्रबोध मिश्रा, डीआईओ बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।