डीसीएम ने बाइक सवारों में मारी टक्कर टक्कर, दो घायल
Sambhal News - सोमवार को थाना असमोली क्षेत्र के गांव दबोई के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर...
थाना असमोली क्षेत्र के गांव दबोई के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया। थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी कसान पुत्र हसनैन सोमवार को बाइक से साथी जुनैद पुत्र इसरार निवासी असगरीपुर के साथ किसी काम से मनौटा स्थित स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वह दोनों दबोई खुर्द के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने डीसीएम व बाइक को कब्जे में कर थाने ले आई। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।