Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSpecial Seminar on One Nation One Election at Manorama Raghav Inter College

पंवासा में किया गया एक देश एक चुनाव गोष्ठी का आयोजन

Sambhal News - पंवासा के मनोरमा राघव इंटर कॉलेज में 'एक देश, एक चुनाव' विषय पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक, शैक्षिक एवं ग्रामीण विकास से जुड़े संगठनों की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि डॉ. अनामिका यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 6 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
पंवासा में किया गया एक देश एक चुनाव गोष्ठी का आयोजन

पंवासा स्थित मनोरमा राघव इंटर कॉलेज में सोमवार को एक देश, एक चुनाव विषय पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षिक एवं ग्रामीण विकास से जुड़े संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में चुनाव प्रणाली को एकीकृत करने के विचार पर सामाजिक जागरूकता और विचार-विमर्श को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में सभी मंडल एवं क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों के अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के संचालक एवं अध्यापक, गांवों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

चौधरी हरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, हेमन्त राजपूत जिला प्रभारी, अवधेश प्रताप सिंह, ह्देश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें