बीएसए देंगे 8वीं पास विद्यार्थियों की सूची, अभियान चलाकर दिलाएंगे दाखिला
Sambhal News - जिले के राजकीय इंटर कॉलेज और अन्य विद्यालयों में आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं...

जिले के राजकीय इंटर कॉलेज समेत एडेड, वित्त विहीन विद्यालयों व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि विद्यार्थियों को प्रवेश में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नामांकन बढ़ाए जाने पर जोर है। वहीं परिषदीय विद्यालयों समेत अन्य निजी विद्यालयों में कक्षा आठ उर्त्तीण कर चुके विद्यार्थियों को जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य बेसिक शिक्षा परिषद के प्रधानाध्यापकों से संपर्क स्थापित करेंगे। इस साल आठवीं कक्षा से पास आउट छात्र-छात्राओं की सूची बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराई जाएगी। सूची में दर्ज सभी विद्यार्थियों को राजकीय इंटर कॉलेज समेत एडेड, व वित्त विहीन इंटर कॉलेजों में दाखिला दिलाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि आठवीं उर्त्तीण सभी छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाया जाए। जिससे कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सके। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंद्ध सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में प्रवेश दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।