Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSP MLA Ram Khiladi Singh Raises Key Issues in Assembly for Gunnaur Constituency

गुन्नौर विधायक ने विधानसभा में क्षेत्रीय विकास के मुद्दे उठाए

Sambhal News - गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह ने विधानसभा में अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया। उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण, विद्युत केंद्र स्थापना, राजकीय इंटर कॉलेजों की मांग की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर विधायक ने विधानसभा में क्षेत्रीय विकास के मुद्दे उठाए

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह ने विधानसभा में अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने बबराला में ओवरब्रिज निर्माण, श्रीहरिबाबा धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने, मड़कावली और भोजपुर में 33 केवी विद्युत केंद्र स्थापित करने, सेमला भूड़ में भी विद्युत केंद्र बनाने, भोजपुर मढ़ी, न्योरा मढ़ी, कादराबाद और धनारी में राजकीय इंटर कॉलेज बनाने, श्रीहरिबाबा धाम से रामपुर मौहकम तक के बांध की मरम्मत कराने, गुन्नौर क्षेत्र की कई जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने, मिठनपुर से सांकरा तक सड़क दुरुस्त कराने पर जोर दिया गया। विधायक राम खिलाड़ी सिंह ने विधानसभा में जोर देकर कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने सरकार से इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें