Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSP Inspects New Police Line Construction in Bahjoi Rs 288 Crore Project

एसपी ने किया निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण, निर्देश दिए

बहजोई के गांव आनंदपुर में 288 करोड़ रुपये की लागत से बन रही नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का शनिवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मानक युक्त सामग्री के प्रयोग और निर्माण कार्य को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 2 Nov 2024 07:59 PM
share Share

बहजोई के गांव आनंदपुर में बन रही संभल जिले की नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का शनिवार को एसपी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नामित संस्था के जिम्मेदारों को मानक युक्त सामग्री प्रयोग कर समय से निर्माण कार्य पूरे किए जाने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय बहजोई के गांव आनंदपुर में 88 एकड़ अधिगृहीत भूमि पर 288 करोड़ रुपये की लागत से नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता देखते हुए कार्य से जुड़ी जानकारी ली। साथ ही अन-आवासीय क्षेत्र की लेवलिंग व परेड ग्राउंड का निर्माण आदि कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होना है। निर्माण पूरा होने के बाद पुलिस लाइन का संचालन यहीं से किया जाएगा।

बता दें कि 28 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से संभल जिले की पुलिस लाइन का शिलान्यास किया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। पुलिस लाइन के निर्माण कार्य के लिए शासन स्तर से पहले ही 288 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया गया था। मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद नवीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आई है। इसमें वाउंड्री वॉल समेत परेड ग्राउंड, पुलिस कर्मियों की बैरक आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें