Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSolution Day Held in Tehsil 112 Complaints Registered but Only 7 Resolved

तहसील दिवस में कराई गई 52 शिकायत दर्ज, निस्तारित चार

तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 112 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से केवल 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से थीं। उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 16 Nov 2024 07:11 PM
share Share

तहसील स्थित सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने 52 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें मात्र चार शिकायतों को मौके पर निस्तारण हो सका। उपजिलाधिकारी नीतू रानी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों को सुबह नौ बजे से ही पहुंचना शुरु हो गया था। दो बजे तक काफी भीड़-भाड़ रही। इस दौरान फरियादियों ने 52 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें सबसे अधिक राजस्व की 20,पुलिस की आठ, विकास विभाग की पांच, चकबंदी की चार, खादय एवं रसद विभाग की एक तथा अन्य विभागों की 14 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें राजस्व की दो, पुलिस की एक तथा अन्य विभाग की एक शिकायत का निस्तारण् मौके पर किय गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के अलावा नायब तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी ब्लाक बनियाखेड़ा ने शिकायतें सुनी।

----------------------

गुन्नौर में 60 शिकायतों में से मात्र तीन का निस्तारण

गुन्नौर, संवाददाता। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आनंद कुमार कटारिया ने शिकायतों को सुन उनका निस्तारण का प्रयास किया। समाधान दिवस में कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। राजस्व विभाग से 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि चकबंदी विभाग से 5, पुलिस विभाग से 5, पूर्ति विभाग से 5, ग्राम विकास विभाग से 3 और शिक्षा विभाग से 1 शिकायत आई। सिर्फ 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि 57 शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इन्हें समय पर निपटारा करें। इस दौरान तहसीलदार सारा अशरफ, नायब तहसीलदार बबलू कुमार, चकबंदी अधिकारी सतीश गुप्ता, ईओ बबराला अमरेश तिवारी समेत अन्य राजस्व विभाग और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें