मांगों को लेकर समिति का तीसरे दिन धरना जारी
Sambhal News - समाज हित संरक्षण समिति के पदाधिकारी तीन दिन से एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। महंत भगवानदास शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो समिति पांच सितम्बर से...
समाज हित संरक्षण समिति के पदाधिकारी मांगों को लेकर तीन दिन से एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। महंत भगवानदास शर्मा ने कहा कि संस्था ने जनहित के मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया था। जिसमें चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह में मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संस्था पांच सितम्बर से धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगी। उसी दिन समिति अवकाश को छोड़कर लगातार धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता जब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान ऋषिपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, हरकिशोर शर्मा, रविकश्यप, ऋतिक शर्मा, ओमप्रकाश, जोगेन्द्र सिंह, विपिन त्यागी, मुन्ना खां, कामेन्द्र सिंह, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।