Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSM Inter College Holds Training for Board Exam Supervisors to Ensure Cheating-Free Environment

बोर्ड परीक्षा को लेकर चन्दौसी में दिया गया प्रशिक्षण

Sambhal News - एसएम इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के सफल और नकल विहीन आयोजन के लिए कक्ष निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। सभी को परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा को लेकर चन्दौसी में दिया गया प्रशिक्षण

एसएम इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के सफल नकल विहीन, सुचिता पूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी को परीक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज के प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन लेकर नहीं आने, किसी भी प्रकार की ब्लूटूथ डिवाइस को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं किए जाने, सभी कक्ष निरीक्षक द्वारा जारी कक्ष निरीक्षक परिचय पत्र लेकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश आने की जानकारी दी गई। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों से उपस्थित समस्त कक्ष निरीक्षकों को अवगत कराया गया। मीटिंग में केंद्र व्यवस्थापक राजेश गुप्ता अतिरिक्त केंद्र वस्थापक मनोज कुमार, द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विदित हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की परीक्षा में हाई स्कूल में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जा रहा है। 20 नंबर के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों को इस ओएमआर शीट में देना होगा। इसके बारे में कक्ष निरीक्षकों को विस्तार से अवगत कराया गया l प्रशिक्षण नेमचंद्र,गणेश सिंह, संजीव कुमार, चंद्रवीर, सत्यपाल, विनीता रानी, ममता शर्मा, नेहा श्रीवास्तव, अनूप सिंह, रूपेश कुमार, मोहम्मद मुकीम, अभिषेक त्यागी, जयप्रकाश, कृष्ण अवतार, बेबी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें