Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSitar player Pandit Ravi Shankar remembered on Jayanti

जयंती पर सितार वादक पंडित रविशंकर को किया याद

सर्व समाज जागरूकता अभियान एवं महापुरुष स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सीता रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भारत रत्न सितार वादक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 7 April 2021 01:10 PM
share Share

चन्दौसी। हिन्दुस्तान संवाद

सर्व समाज जागरूकता अभियान एवं महापुरुष स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सीता रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भारत रत्न सितार वादक पंडित रविशंकर की जयंती एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस कोरोना काल के चलते सादगी से मनाया गया। भारत रत्न पंडित रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न सितार वादक पंडित रविशंकर विश्व में भारतीय शास्त्रीय संगीत की उत्कृष्टता के सबसे बड़े उदघोषक थे। उन्होंने एक सितार वादक के रूप में ख्याति अर्जित की। अध्यक्षता डॉ. महेश गुप्ता व संचालन डॉ. अरविंद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजन डॉ. निशा गोयल रहीं। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलम गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, पंकज अग्रवाल रहे। इस अवसर पर अनुज गुप्ता, गालिब अली, विकास बाबू, राहुल ठाकुर, श्यामसुंदर, गौरव कुमार, मोनू शर्मा, जोगराज सिंह, गुड्डू कुमार, प्रिंस भदौरिया, अवधेश कुमार, दीपक कुमार, रिंकू, टीटू, कुसुम देवी, कविता, पूजा और ओमपाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें