संभल हिंसा: विधायक पुत्र सुहेल इकबाल से दूसरी बार हुई दो घंटे पूछताछ
Sambhal News - जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल से फिर से पूछताछ की। इस हिंसा में चार लोगों की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सुहेल ने कहा कि...

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में एसआईटी ने गुरुवार को भी सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल से दोबारा करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान कोतवाली परिसर में वकीलों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। पूछताछ के बाद सुहेल को घर भेज दिया। सुहेल ने कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया और सभी सवालों के जवाब दिए। पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 800 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया था।
कुल 12 मुकदमे दर्ज किये थे। जिसमें 3750 अज्ञात को आरोपी बनाया गया। इसमें 23 मार्च को मस्जिद के सदर जफर अली को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 8 अप्रैल को सांसद बर्क से नखासा थाने में तीन घंटे की पूछताछ हो चुकी है। छह अप्रैल को एसआईटी ने पांच घंटे कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की। एसआईटी ने सुहेल से दर्जनों सवाल पूछे और घर भेज दिया। गुरुवार को एसआईटी ने विधायक पुत्र को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया और करीब दो घंटे पूछताछ की। सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि हिंसा के आरोपी सुहेल से दो बार पूछताछ की जा चुकी है, अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जल्द ही मामले में चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।