शार्ट-सर्किट से लगी आग, नकदी समेत तीन लाख का सामान जला
Sambhal News - असमोली क्षेत्र के गांव खानपुर बंद में शुक्रवार देर रात शार्ट-सर्किट से कमरे में लगी...
संभल/असमोली। संवाददाता
असमोली थाना क्षेत्र के खानपुर बंद में शार्ट-सर्किट से कमरे में आग लग गई। धीरे-धीरे आग से कमरे में रखी नकदी व ग्रामीण को दो महीने पहले हुई शादी में दहेज में मिला सामान जल गया। ग्रामीण को करीब तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ है। लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया।
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर बंद निवासी ब्रजेश कुमार व उसकी पत्नी सरिता शुक्रवार रात छत पर सो रहे थे। देररात करीब ढ़ाई बजे शार्ट-सर्किट से कमरे में आग लग गई। आग लगने पर धीरे-धीरे कमरे का सामान जलने लगा। सामान जलने पर धुंआ व आग की लपटें उठीं तो छत पर सो रहे दंपति की नींद टूटी। सुबह होने पर रास्ते से गुजर रहे लोग भी धुंआ देख मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई लेकिन आग से कमरे में रखे 48 हजार रूपए व सामान समेत करीब तीन लाख रूपए का सामान जल गया। सरिता ने बताया कि दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी में दिया गया दहेज का सभी सामान आग में जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।