तीन माह बाद भी नहीं मिली दुकानदारों को दुकानें, झेल रहे दुश्वारियां
Sambhal News - संबल गेट पर अतिक्रमण अभियान के तहत 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। तीन महीने बाद भी दुकानदारों को नई दुकानें नहीं मिल पाई हैं। बेरोजगारी से जूझ रहे दुकानदार प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।...

अतिक्रमण अभियान में संभल गेट पर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 10 दुकानें ध्वस्त कर दी गई थीं। जो तीन माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाई हैं। दुकानदार रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने दुकानों को पुन: बनवाने से इन्कार कर दिया है। बेरोजगार हुए दुकानदार अब आर्थिक दुश्वारियां झेल रहे हैं। हालांकि दुकान ध्वस्त होने के बाद बेरोजगार हुए दुकानदार प्रशासन से उम्मीद लगा रहे हैं। शहर में अधिकतर नालों पर लोगों ने मकान व दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे में शहर को बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने को करीब तीन माह पूर्व अभियान चलाया गया था। अभियान के चलते तीन दिसंबर 2024 को संभल गेट पर बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनीं 10 दुकानें भी ध्वस्त कर दी गईं थीं। दुकानें ध्वस्त कराते समय प्रशासन ने नई दुकानें बनवाकर देने का वादा किया था। तीन माह से अधिक बीत गए अभी तक दुकानदारों को दुकान नहीं मिली हैं। तब से दुकानदार इधर-उधर भटक रहे हैं। जबकि कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की जगह होने की बात कहते हुए दुकानें बनाने से इन्कार कर दिया है। अब दुकानदारों के सामने संकट गहरा गया है। रोजगार ने मिलने से दुकानदार आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। अब प्रशासन इन्हें आईटीआई के निकट दुकान बना कर देने की बात कह रहा है, लेकिन अभी तक दुकानों का निर्माण भी शुरु नहीं हुआ है। ऐसे में दुकानदारों को दुकान मिलने में काफी समय लगेगा। तब तक यह दुकानदार बेरोजगार बैठे रहेंगे।
क्या बोले दुकानदार
बीएमजी इंटर कालेज के बाहर 10 दुकान अतिक्रमण के चलते चार माह पूर्व ध्वस्त कर दी गई थी। उस समय से ही दुकान खंडहर के रूप में पड़ी हैं। अभी तक दुकानों का निर्माण नहीं हुा है।
टीएस पाल, दुकानदार संभल गेट
मेरी बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर पेंटर की दुकान थी, जिसे तोड़ दिया गया। दोबारा दुकान बनवाने का आश्वासन दिया गया था। तीन माह से अधिक हो गए बेरोजगार हैं। प्रशासन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा।
राजू राना, दुकानदार संभल गेट
बीएमजी इंटर कालेज के बाहर दुकान थी। जिसके द्वारा परिवार को पालन पोषण हो रहा था। दुकान अतिक्रमण के चलते ध्वस्त कर दी गई। अब रोजगार का संकट पैदा हो गया है। आर्थिक रूप से परिवार परेशान है।
राजेश गौतम, दुकानदार संभल गेट
मेरी कॉलेज के बाहर कॉस्मेटिक की दुकान थी। हालांकि काफी इंतजार के बाद अलग स्थान पर छोटी दुकान किराये पर लेकर खोल ली है, लेकिन दुकानदारी पर काफी असर पड़ा है।
परमेश राणा, दुकानदार संभल गेट
कॉलेज के बाहर बनी दुकानें पालिका की नहीं हैं। यह कॉलेज की अपनी संपत्ति है। जिससे इन दुकानदारों को आईटीआई के निकट दुकान बना कर दी जाएंगी। दुकानें बनाने का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
निधि पटेल, एसडीएम, चंदौसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।