Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsShocking Discovery Body of Addict Found Near Kaithal Gate in Chandausi

शहर में युवक का शव मिलने से सनसनी

Sambhal News - गुरुवार रात कोतवाली के मोहल्ला कैथल गेट पुलिया के पास एक युवक का शव मिला। मृतक लटूरी, उम्र 40 वर्ष, घुमंतू प्रवृत्ति का था और नशे का आदी था। उसके माता-पिता नहीं थे और शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 5 Oct 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली के मोहल्ला कैथल गेट पुलिया के पास गुरुवार रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक घुमंतू प्रवृत्ति का था और वह नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया । गुरुवार देर रात कैथल गेट पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था l जब राहगीरों की नजर शव पर गई तो उन्होंने इस बारे में सभासद नवकांत देव शर्मा को बताया। सभासद इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान शव की शिनाख्त 40 वर्षीय लटूरी निवासी गांव पंचायत कैथल के रूप में हुई। यह गांव थाना चन्दौसी के तहत स्थित है। मृतक के माता-पिता नहीं है और उसकी शादी भी नहीं हुई थी। एक भाई है, जो हरियाणा में नौकरी करता है। लटूरी काफी समय से बीमार चल रहा था। जिसके चलते गुरुवार की रात कैथल गेट पुलिया स्थित धर्मशाला पर उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें