शहर में युवक का शव मिलने से सनसनी
Sambhal News - गुरुवार रात कोतवाली के मोहल्ला कैथल गेट पुलिया के पास एक युवक का शव मिला। मृतक लटूरी, उम्र 40 वर्ष, घुमंतू प्रवृत्ति का था और नशे का आदी था। उसके माता-पिता नहीं थे और शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव...
कोतवाली के मोहल्ला कैथल गेट पुलिया के पास गुरुवार रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक घुमंतू प्रवृत्ति का था और वह नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया । गुरुवार देर रात कैथल गेट पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था l जब राहगीरों की नजर शव पर गई तो उन्होंने इस बारे में सभासद नवकांत देव शर्मा को बताया। सभासद इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान शव की शिनाख्त 40 वर्षीय लटूरी निवासी गांव पंचायत कैथल के रूप में हुई। यह गांव थाना चन्दौसी के तहत स्थित है। मृतक के माता-पिता नहीं है और उसकी शादी भी नहीं हुई थी। एक भाई है, जो हरियाणा में नौकरी करता है। लटूरी काफी समय से बीमार चल रहा था। जिसके चलते गुरुवार की रात कैथल गेट पुलिया स्थित धर्मशाला पर उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।