Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsShiv Puran Katha Organized in Agarwal Market of Gunnaur by Nagar Panchayat

12 ज्योतिर्लिंग का चिंतन मनन करने से नष्ट हो जाते सात जन्मों के पाप

Sambhal News - नगर पंचायत गुन्नौर के मोहल्ला जुलेहपुरा स्थित अग्रवाल मार्केट में श्रीमद् शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक आचार्य मुनीन्द्र मिश्र ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का वर्णन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 7 Aug 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत गुन्नौर के मोहल्ला जुलेहपुरा स्थित अग्रवाल मार्केट में श्रीमद् शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक आचार्य मुनीन्द्र मिश्र ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जो 12 ज्योतिर्लिंग का चिंतन मनन करता है। उसके सात जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने पंचाक्षर मंत्र ऊं नमः शिवाय की महिमा को सुनाया। पंचाक्षर मंत्र द्वारा एक बार भी पूजन कर लेता है। वह भी शिव धाम को प्राप्त होता है। जो व्यक्ति दुर्लभ मानव जीवन को प्राप्त करने के बाद महादेव की आराधना नहीं करते। उनका मानव जन्म निष्फल है जो सदा शिव के चिंतन में लगे रहते हैं वह कोई भी दुख के भागी नहीं बनते हैं। जब तक व्यक्ति पर वृद्धावस्था का आक्रमण नहीं होता और इंद्रियों की शक्ति क्षीण नहीं हो जाती। तब तक भगवान शिव जी की आराधना करनी चाहिए। व्यक्ति को जीवन में मृत्यु तक भगवान की आराधना करना आवश्यक है। हमें मनुष्य इसलिए ही मिला है।

भगवान शिव की आराधना के समान कोई तीनों लोगों में धर्म नहीं है। उन्होंने योग धर्म और शिव योगी का महत्व बताया। इसके साथ ही शिव पूजन का महत्व भी विस्तार से समझाया। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मेघा, सेफाली, अलका मधु, नीलम, शिखा, रचना, चारु, स्मिता अग्रवाल, दीक्षा, गंगादेवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें