Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलSevere Rain and Winds Cause Power Outages in Sambhal 20 Electric Poles Down

तेज हवा और बारिश से 20 पोल गिरे, 18 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप

बुधवार रात तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण संभल में 20 बिजली के पोल गिर गए। इससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और अंधेरा छा गया। बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह से पोल लगाने और लाइनों को ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 06:58 PM
share Share

शहर व ग्रामीण इलाके में बुधवार की रात तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से संभल बिजली घर से जुड़े उप केन्द्रों पर लगभग 20 बिजली के पोल गिर गए। कई स्थानों पर पेड़ों की बड़ी-बड़ी टहनियां टूटकर बिजली लाइनों पर गिर गईं। जिससे फॉल्ट हो गया और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। संभल बिजली घर से जुड़े मुरादाबाद रोड उपकेन्द्र, इन्डस्ट्रीयल, सैदपुर जसकोली, सिंहपुरसानी विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े कई गांवों में 20 बिजली पोल टूट गए। देररात संभल हसनपुर मार्ग पर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर लाइन पर गिर गया। जिसकी वजह से पोल टूटकर सड़क पर गिर गए। लाइन टूटने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई गांवों में अंधेरा छा गया। गुरुवार की सुबह से बिजली विभाग के कर्मचारी पोल लगाने व लाइन को सही करने में जुट गए। कड़ी मश्क्कत के बाद दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई, लेकिन कुछ जगहों पर सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि बुधवार रात तेज हवा के साथ बारिश में कई स्थानों पर बिजली पोल टूट गए थे। जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।

24 घंटे से रजपुरा के 83 गांव की बिजलीं गुल, छाया अंधेरा

विकास खंड रजपुरा क्षेत्र में बारिश में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। पोल टूटने व लाइन में फाल्ट होने से 83 गांव की बिजली गुल हो गई। आपूर्ति शुरू हुई तो महुआ हसनगंज पर 11 हजार लाइन मर फाल्ट होकर तार टूट गया। गुरुवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। 24 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा। 24 घंटे से बिजली न होने से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर जवाब दे गए। जेई आलोक गुप्ता ने बताया कि बारिश की वजह से बिजलीं नहीं मिल पाई। गुरुवार को तार टूट गया। जिसको ठीक करा कर जल्द बिजलीं आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें