Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSevere Rain and Hailstorm Devastate Farmers Crops in Multiple Villages

रात में ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसलें खराब

Sambhal News - मध्य रात्रि में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने कई गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं, जिसमें गेहूं और सरसों शामिल हैं। किसान तबाही देखकर सन्न रह गए हैं और मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं। मौसम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
रात में ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसलें खराब

मध्य रात्रि में अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। रघुपुर पुख्ता, मिठनपुर, मई हुसैनपुर पुख्ता समेत कई गांवों में गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गईं। किसान सुबह जब खेतों में पहुंचे, तो तबाही का मंजर देख सन्न रह गए। गांव रघुपुर पुख्ता के किसान दीपू यादव ने बताया कि भारी ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। किसानों को अब फसल खराब होने पर मुआवजे की उम्मीद है। दिन में तेज धूप और रात में बारिश-ओलावृष्टि से मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फसलों को नुकसान के साथ-साथ यह बदलाव लोगों की सेहत पर भी असर डाल सकता है। डाक्टरों के मुताबिक, सर्दी-जुकाम, बुखार, वायरल इंफेक्शन और अस्थमा जैसी बीमारियों के मामले बढ़ सकते हैं। डाक्टरों ने कहा कि बाहर जाते समय ठंडी हवा से बचें, सिर और कान को ढककर रखें। बारिश के तुरंत बाद खेतों में जाने से बचें, गीले कपड़े बदलें। गर्म पानी पिएं और हल्का सुपाच्य भोजन करें। बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें। किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान की भरपाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें