शीतलहर से कांपे लोग, कोहरे में रेंगे वाहन
Sambhal News - चन्दौसी। पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की वजह से छोटे
पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की वजह से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। सर्दी की वजह से लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से अचानक से सर्दी का सितम शुरू हो गया है। पिछले 27 और 28 दिसंबर को लगातार दो दिन तक बारिश हुई थी। जिसके चलते अचानक से लगातार सर्दी बढ़ने लगी। पिछले कई दिन से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। शीतलहर चलने से लोगों को सर्दी का अधिक एहसास होने लगा है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टी कर दी है। भीषण सर्दी की वजह से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं लोग घरों में रहकर हीटर, अंगीठी और अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ठंड के साथ-साथ हवा ने भी लोगों की कंपकंपी छुटा रही है।
शुक्रवार की रात आठ बजे कोहरा छा गया जो शनिवार सुबह भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छाया रहा, जिससे रफ्तार पर ब्रेक लग गए और रेंगकर गुजरे। दोपहर बाद कोहरा भले ही छट गया, लेकिन धूप न निकलने से सर्दी का सितम जारी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।