Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSerious Accident and Brawl at Hospital After Bike Collision in Rajpura

बाइकों की भिड़ंत में छह घायल, दोनों के परिजनों में अस्पताल में मारपीट

Sambhal News - कस्बा रजपुरा के सोनू, देवेंद्र और प्रशांत गंगा मेला से लौटते समय एक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक के प्रेमपाल, सुनील और रोहतास भी इसमें शामिल थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 16 Nov 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on

कस्बा रजपुरा निवासी सोनू, देवेंद्र और प्रशांत शुक्रवार की शाम सिसौना डांडा गंगा मेला से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव सेमरी स्थित ईंट भट्ठे के समीप पहुंचे, तो थाना क्षेत्र के गांव दादपुर निवासी प्रेमपाल, सुनील और रोहतास जोकि सिकंदरपुर जा रहे थे। इसी बीच दोनों बाइकें आपस में भिड़ गईं और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल देख किसी राहगीर ने निजी वाहन से रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष अस्पताल परिसर के अंदर बेल्ट से मारपीट करने लगे। जिसमें रजपुरा निवासी अंकित के सिर में चोट आई हैं। दोनों पक्षों में मारपीट होते देख अस्पताल परिसर के कर्मचारियों ने थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें