सीनियर केमिस्ट एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस
Sambhal News - सीनियर केमिस्ट एसोसिएशन संभल का 12वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सहायक आयुक्त अरविंद कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि केमिस्टों की...

सीनियर केमिस्ट एसोसिएशन संभल का 12वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन सहायक आयुक्त मुरादाबाद मंडल अरविंद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संगठन के महामंत्री सुधीर अग्रवाल और संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह टिल्लू द्वारा किया गया। जिला संभल के महामंत्री नवनीत कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए केमिस्टों की प्रमुख समस्याओं को रखा। सहायक आयुक्त अरविंद कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को जल्द ही भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने सभी केमिस्टों से नारकोटिक ड्रग्स की बिक्री हेतु रजिस्टर मेंटेन करने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की।
इस दौरान आलोक, रितेश गुप्ता, दीपक शर्मा, रतन वार्ष्णेय, अखिलेश अग्रवाल, दिलशाद हुसैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद उवैस, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद खालिद, साजिद अली, मोहम्मद असलम, प्रवीण वार्ष्णेय, महावीर मोंगिया, अंकुर मेहरोत्रा, राजीव रस्तोगी, मोहम्मद शमसी, कौशल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।