Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSeminar for Small and Medium Entrepreneurs Organized by SBI in Aata

एसबीआई के सेमिनार में व्यापारियों को किया सम्मानित

Sambhal News - आटा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चन्दौसी द्वारा लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापारियों को ऋण संबंधी जानकारियों के साथ सम्मानित किया गया। बैंक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 2 Jan 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on

आटा स्थित एक माल के सभागार में स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा चन्दौसी के तत्वावधान में लघु व मध्यम उद्यमियों की सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए अधिकारियों ने व्यापारियों को विभिन्न जानकारियां दी और व्यापारियों को सम्मानित किया। बैंक के उप महाप्रबंधक आलोक चंद्रा ने व्यापारियों को ऋण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों दीं। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के व्यापारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलप्रकाश वार्ष्णेय रहे। इसके अलावा चेतन स्वरूप, नितिन गुप्ता, अपार गोयल, तुषार वार्ष्णेय व स्टेट बैंक दयानंद झा, मुख्य प्रबंधक विवेक यादव, इंद्रजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें