छात्राओं को दिया पंच व किक का प्रशिक्षण
Sambhal News - बीएमजी इंटर कालेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। कोच काजल ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है।...
बीएमजी इंटर कालेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण के तहत मंगलवार को छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान छात्रों को पंच व किक का प्रशिक्षण दिया गया। कोच काजल ने बताया कि छात्राओं को यह प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है। जिससे कि छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में विरोधी का डटकर मुकाबला कर सकें। जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार व महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी काजल,अदिति ने छात्राओं को साइड किक, फ्रंट किक, फेस पंच का प्रशिक्षण दिया। सुरेश कुमार ने बताया कि छात्राएं आत्मरक्षा सीखने में काफी रुचि ले रही हैं व काफी संख्या में उपस्थित हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।