बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओ को दिया गया प्रशिक्षण
Sambhal News - बीएमजी इंटर कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कोच सुरेश कुमार ने उन्हें सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। महिला ताइक्वांडो...
बीएमजी इंटर कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए कई महत्वूर्ण टिप्स दिए गए। कोच सुरेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्राओं को इसलिए दिया जा रहा है। जिससे कि वह विपरीत परिस्थितियों में विरोधी का डटकर मुकाबला कर सकें। महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी काजल ने फ्रंट किक, फ्रंट ब्लॉक, बेसिक किक, लेग राइस, फिंगर अटैक की ट्रेनिंग दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण ने बताया कि छात्राएं आत्मरक्षा सीखने में काफी रुचि ले रही हैं व काफी संख्या में नियमित सीखने के लिए उपस्थित हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।