Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSDM Vandana Mishra Takes Strong Action Against Land Encroachment at Sati Mata Temple

सती माता के थान की भूमि अतिक्रमण मुक्त, एसडीएम ने की सख्त कार्रवाई

Sambhal News - संभल। मंगलवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने मोहल्ला नई सराय में स्थित सती माता के थान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को सख्त कदम उठाए। यह भूमि 80

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 14 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने मोहल्ला नई सराय में स्थित सती माता के थान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को सख्त कदम उठाए। यह भूमि 80 वर्ग मीटर में फैली हुई है और सती मठ के नाम पर दर्ज है। इस भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी और नींव भर दी गई थी। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन से नींव को तोड़ दिया। नगर पालिका को निर्देश दिया कि भूमि को तारबाड़ कर सुरक्षित किया जाए और वहां एक बोर्ड लगाया जाए। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई एंटी भूमाफिया अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें