एसडीएम ने शक्तिनगर में किया अतिक्रमण का निरीक्षण
Sambhal News - सोमवार को एसडीएम निधि पटेल ने शक्तिनगर में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण करने वाले लोग स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा नगरपालिका की जेसीबी से हटवाया जाएगा। नाले का निर्माण...
एसडीएम ने सोमवार की दोपहर शक्तिनगर जाकर अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त करें अन्यथा नगर पालिका की जेसीबी अतिक्रमण ध्वस्त करेगी। शक्तिनगर में नाले का निर्माण होना है। जिस जगह निर्माण होना है उस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगरपालिका अतिक्रमण चिंहित कर निशान भी काफी समय पूर्व लगा चुकी है। इसके बाद भी अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किया जा रहा है। जिससे नाले का निर्माण नहीं पा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शक्तिनगर के लोग अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को लेखपाल अतिक्रमण को हटवाने पहुंचे तो एक बार फिर अतिक्रमण करने वाले लोग विरोध करने लगे। इसके बाद लेखपाल ने उपजिलाधिकारी निधि पटेल को सूचना दे दी। उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग अपने बैनामे दिखाए अगर जमीन नगरपालिका की हद में है तो अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण लोग स्वयं हटा लें अन्यथा नगरपालिका की जेसीबी अतिक्रमण हटाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।