चन्दौसी में स्कूल के शिक्षकों ने कोरोना से जागरूकता को निकाली रैली
Sambhal News - नगर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी...
नगर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी।
मुरादाबाद रोड स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं हाथों में बैनर लिए ग्राम देवरखेड़ा पहुंचे और गांव की गलियों में रैली निकालते हुए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सजग किया। शिक्षकों ने ग्रामीणों को बताया कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं। सिर्फ छोटे-मोटे प्रयासों से इस वायरस से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस समय वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें। रैली के दौरान स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।