Sapa MP s Unauthorized Construction PWD Team Submits Survey Report Amid Ongoing Legal Proceedings सर्वे रिपोर्ट: दो वर्ष पुराना है सांसद के मकान में किया गया नया निर्माण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSapa MP s Unauthorized Construction PWD Team Submits Survey Report Amid Ongoing Legal Proceedings

सर्वे रिपोर्ट: दो वर्ष पुराना है सांसद के मकान में किया गया नया निर्माण

Sambhal News - सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिना नक्शा पास किए गए नए निर्माण का मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी टीम ने सर्वे रिपोर्ट जेई को सौंप दी है। सांसद का निर्माण दो वर्ष पुराना है। एसडीएम ने सांसद को नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
सर्वे रिपोर्ट: दो वर्ष पुराना है सांसद के मकान में किया गया नया निर्माण

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान में बगैर नक्शा पास कराए नव निर्माण मामले में पीडब्ल्यूडी की टीम ने सर्वे रिपोर्ट विनियमित क्षेत्र के जेई को सौंप दी है। जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि सांसद के मकान में किया गया नव निर्माण दो वर्ष पुराना है। मुख्य भवन बंद होने के कारण वहां का सर्वे नहीं हो सका था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने कहा कि अगर एसडीएम मुख्य भवन की सर्वे रिपोर्ट मांगते हैं, तो दोबारा सर्वे किया जाएगा। विनियमित क्षेत्र के जेई बुधवार को एसडीएम को रिपोर्ट सौंप सकते हैं। मामले में पांच अप्रैल को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं सांसद के अधिवक्ता ने मामले में डीएम कोर्ट में अपील की है। जिसमें चार अप्रैल को सुनवाई होनी है।

एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने विनियमित क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए मकान निर्माण कराए जाने के मामले में सांसद को नोटिस दिया है। मामले में सांसद की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि निर्माण बहुत पुराना है। इसको लेकर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश को पत्र भेजकर सांसद के नए निर्माण और मकान की उम्र से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने पांच सदस्यीय टीम गठित की थी। सर्वे टीम में सचिन कुमार (विनियमित क्षेत्र के जेई), विवेक बंसल (पीडब्ल्यूडी के एई) और संतोष कुमार, अवनीश कांत व दयाराम शामिल थे। प्रशासन की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम 24 मार्च को सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर सर्वे के लिए पहुंची थी। लेकिन वहां मुख्य भवन बंद मिला था, जिससे मकान के पूरे क्षेत्रफल की नापजोख नहीं हो सकी थी। टीम ने बाहरी बरामदा, अतिरिक्त कमरे और मकान के आगे-पीछे की सड़कों की पैमाइश कर एक अंतरिम रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसे मंगलवार को विनियमित क्षेत्र के जेई को सौंप दी है। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने बताया कि सांसद का मकान दो मंजिला है, लेकिन इसमें कुछ जगहों पर प्लास्टर अधूरा है। यह निर्माण दो वर्ष पुराना है। वहीं, जिन हिस्सों में प्लास्टर और पेंटिंग पूरी हो चुकी थी, वे बंद मिले, जिससे वहां की नापजोख नहीं हो पाई। टीम ने मकान की बाहरी हिस्सों और आसपास की सड़कों की माप लेकर रिपोर्ट तैयार कर विनियमित क्षेत्र के जेई को दे दी है। वह जल्द एसडीएम को रिपोर्ट दे देंगे। 24 मार्च को मुख्य भवन बंद मिला था। रिपोर्ट में अगर एसडीएम मुख्य भवन का सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कहेंगे तो दोबारा सर्वे किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।