Sanitation Issues Resolved in Gunnor Tehsil After Newspaper Report गुन्नौर तहसील में बने शौचालय की दुर्दशा पर लिया संज्ञान, कराई साफ-सफाई, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSanitation Issues Resolved in Gunnor Tehsil After Newspaper Report

गुन्नौर तहसील में बने शौचालय की दुर्दशा पर लिया संज्ञान, कराई साफ-सफाई

Sambhal News - गुन्नौर तहसील परिसर में शौचालय की गंदगी और क्षतिग्रस्त दरवाजों को लेकर 25 मार्च को हिन्दुस्तान में खबर छपी। इसके बाद एसडीएम दीपक चौधरी ने प्रशासन को सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 March 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर तहसील में बने शौचालय की दुर्दशा पर लिया संज्ञान, कराई साफ-सफाई

गुन्नौर तहसील परिसर में बने शौचालय की बदहाली को लेकर हिन्दुस्तान के ‘बोले संभल कॉलम में 25 मार्च को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर में शौचालय की गंदगी और क्षतिग्रस्त दरवाजों की समस्या को उजागर किया गया था। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और साफ सफाई कराकर सही करा दिया। गुन्नौर तहसील परिसर में काफी समय से शौचालय में गंदगी पसरी हुई थी। जबकि शौलाय के बराबर में ही एसडीएम का कार्यालय बना हुआ है। जबकि तहसील में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। उसके बाद भी शौचालय में गंदगी पसरी हुई थी। इस खबर को हिन्दुस्तान के बोले संभल कॉलम में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम दीपक चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल तहसील प्रशासन को शौचालय की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। उसके बाद संबंधित कर्मचारियों ने शौचालय की गंदगी साफ कराई, क्षतिग्रस्त दरवाजों की मरम्मत कराई और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया। जिससे तहसील आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और परिसर में साफ सफाई बनी रहे। तहसील परिसर में आने वाले लोगों और अधिवक्ताओं ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। साथ ही लोगों ने शौचालय की नियमित सफाई और रखरखाव पर जोर देने की मांग भी की, ताकि आगे फिर ऐसी स्थिति न हो। एसडीएम दीपक चौधरी ने बताया कि साफ-सफाई बनाए रखने के संबंधित को निर्देश दिए और कहा कि अगर भविष्य में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।