संघ कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को चलाया जनजागरण अभियान
Sambhal News - कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को जन जागरण करने का अभियान माइक व साउंड लगाकर किया। जिसमें लोगों को...
चन्दौसी। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को जन जागरण करने का अभियान माइक व साउंड लगाकर किया। जिसमें लोगों को वैक्सीन लगवाने, गर्म पानी पीने, दिन में दो बार भाप लेने, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आपस में दूरी बना कर रखने तथा मुख्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यकर्ताओं ने जन जागरण के साथ-साथ काढ़े का भी वितरण किया। जन जागरण अभियान पूरे नगर में कचहरी रोड, भगत सिंह चौक, फव्वारा चौक, मुरादाबाद गेट, घंटाघर, ब्रहम बाजार, घास मंडी, सर्राफा बाजार, बड़ा बाजार, संभल गेट, गौशाला रोड, विकास नगर, प्रेम नगर, शक्तिनगर आदि स्थानों में किया गया। जिला प्रचारक आशुतोष ने बताया कि यह जन जागरण नगर के साथ-साथ पूरे जिले में प्रतिदिन चलाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं। जन जागरण अभियान में मुख्य रुप से जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अशोक कुमार, नगर विस्तारक बालमुकुंद एवं नगर प्रचार प्रमुख उदय तिवारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।