Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSambhal Kalki Trinetra Committee Meeting Aims for Crime-Free City with CCTV Implementation

जितने सीसीटीवी, उतने सुरक्षा गार्ड का लें संकल्प : एसपी

Sambhal News - संभल कल्कि त्रिनेत्र समिति की बैठक में संभल को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने हर घर कैमरा अभियान की अपील की, जिससे नागरिक अपने घरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
जितने सीसीटीवी, उतने सुरक्षा गार्ड का लें संकल्प : एसपी

संभल को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से संभल कल्कि त्रिनेत्र समिति की प्रथम बैठक तहसील सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर की संवेदनशीलता, सुरक्षा उपायों और सीसीटीवी कैमरों के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। संभल कल्कि त्रिनेत्र समिति का यह प्रयास शहर को सुरक्षित, स्मार्ट और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। जितने अधिक सीसीटीवी कैमरे, उतनी अधिक सुरक्षा, इस सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन, पुलिस और आम जनता को मिलकर काम करना होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा एक सुरक्षा गार्ड की तरह काम करेगा। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर की घटना के समाधान में सीसीटीवी कैमरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह साबित होता है कि आधुनिक तकनीक अपराध नियंत्रण में प्रभावी है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर में 300 सीसीटीवी कैमरे, 08 पी.टी.जेड कैमरे,✅ 20 एएनपीआर कैमरे, 10 वर्क स्टेशन और 02 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।✅ हर कैमरे में वॉइस रिकॉर्डर भी होगा। बैठक में लोगों ने गांव और शहर को जोड़ने वाले मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस चौकियों की स्थापना हो। संजय सांख्यधर ने संवेदनशील स्थानों पर हाई-रेजोल्यूशन कैमरों और रखरखाव की प्रभावी व्यवस्था का प्रस्ताव दिया। महाशिवरात्रि पर विशेष पेट्रोलिंग और गर्ल्स कॉलेज तथा प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाने की जरूरत बताई गई। इस अवसर पर एएसपी श्रीश्चन्द, एसडीएम वंदना मिश्रा, निधि पटेल, आनंद कटारिया, सीओ अनुज चौधरी, दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।

हर घर कैमरा अभियान में जनता की भागीदारी जरूरी

पुलिस अधीक्षक ने हर घर कैमरा अभियान की अपील की, जिसके तहत समिति के सदस्य और आम नागरिक अपने प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किए जाएंगे। जनपद के एंट्री प्वाइंट पर भी कैमरे लगाए जाएंगे तथा मेले एवं त्योहारों पर लगने वाले मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा चेन छिनेती, छेड़खानी आदि की घटनाओं से सीसीटीवी कैमरे लगाने से सुरक्षा हो सकेगी, सीसीटीवी कैमरे सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह जनपद को सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण अभियान है।उन्होंने कहा कि हर घर कैमरा अभियान के अन्तर्गत कमेटी के सदस्य भी अपने यहाँ सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा लोगों को भी जागरूक करें।

2 करोड़ की राशि स्वीकृत, समिति करेगी धन संग्रह

एडीएम वर्मा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत ₹2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। समिति के खाते में दान देकर कोई भी नागरिक शहर की सुरक्षा में योगदान कर सकता है। समिति का बैंक खाता उप जिलाधिकारी और नगर पालिका अधिकारी संचालित करेंगे। कोई भी व्यक्ति समिति के एचडीएफसी खाता संख्या 50100788028802 में सहयोग दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें