प्रदेश में मंहगाई व बेरोजगारी पर लगाम लगाए सरकार
Sambhal News - समाजवादी पार्टी की बैठक में सपा जिला सचिव सईद अख्तर ने महंगाई और बेरोजगारी की बढ़ती समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिंदू-मुस्लिम राजनीति में व्यस्त है जबकि आम जनता परेशान है।...
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को सपा जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली के अवासा पर आयोजित की गई। जिसमें सपा जिला सचिव ने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि सरकार हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने में लगी है। मंहगाई व बेरोजगारी की वजह से आम आदमी परेशानियों से जूझ रहा है। सरकार को जल्द से जल्द मंहगाई व बेरोजगारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके और परिवार के पालन पोषण में आसानी हो सके। बैठक में मोहम्मद नदीम, रमैज राजा, वसीम खां, फहीम, वासिफ, निजामुद्दीन, इरशाद, तारिख, नबील अहमद, हबीब अहमद, उवैस, आमिर तुर्की आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।