Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSafety and patience is the mantra of victory over corona infection

सुरक्षा और धैर्य ही कोरोना संक्रमण पर जीत का मंत्र

Sambhal News - चन्दौसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। संक्रमण की चपेट में आने से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। रोजाना सैकड़ों की तादात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 April 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा और धैर्य ही कोरोना संक्रमण पर जीत का मंत्र

चन्दौसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। संक्रमण की चपेट में आने से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। रोजाना सैकड़ों की तादात में संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। नगर के स्टेशन रोड निवासी 23 वर्षीय प्रभात कुमार गोयल चन्दौसी के एसएम कालेज से बीए के छात्र हैं। छात्र प्रभात ने बताया कि पिछले वर्ष वह संक्रमित होने पर 21 से 27 मई तक होम आइसोलेट हुए थे। साथ ही घर के आसपास बैरीकेडिंग कर दी गई थी। इस दौरान वह घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में ही रहे। परिवार के सदस्य कमरे के गेट के बाहर रखे स्टूल पर भोजन आदि रख कर चले जाते थे। बातचीत मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग से ही होती थी। सुरक्षा और धैर्य ही कोरोना संक्रमण पर जीत का मंत्र है। इन दिनों घर-घर लोगों को बुखार आ रहा है। बुखार आने पर घर के एक अलग कमरे में स्वयं को क्वारंटाइन कर लें। भोजन के बर्तन भी अलग रखे। एहतियात ही कोरोना से बचाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें