बीमारी के चलते साधू की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
बदायूं के गांव विधौती फाजिलपुर के शिव मंदिर में रहने वाले 60 वर्षीय साधू जयगिरी की रविवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। शनिवार को पेट में दर्द के बाद ग्रामीणों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां...
थाना क्षेत्र के गांव विधौती फाजिलपुर के शिव मंदिर पर रहने वाली पुजारी की रविवार को बीमारी के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद बदायूं के गांव बटला दौलतपुर निवासी 60 वर्षीय साधू जयगिरी काफी समय से जुनावई थाना क्षेत्र के विद्यौती फाजिलपुर गांव के शिव मंदिर पर रहते थे। शनिवार की शाम को साधू के आचनक से पेट में दर्द हुआ। उसके बाद ग्रामीण साधू को उपचार के लिए जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां रविवार की भोर में साधू की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने साधू की मौत की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।