670 ग्राम पंचायतों में 563 प्रशिक्षित बीसी सखी दे रही है बैंकिंग सेवाएं
Sambhal News - -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कर रहीं हैं कार्य-563 बीसी सखी तैयार करने में खर्च हुई तीन करोड़ की धनराशि बहजोई, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आ
-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कर रहीं हैं कार्य -563 बीसी सखी तैयार करने में खर्च हुई तीन करोड़ की धनराशि
बहजोई, संवाददाता।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम्य विकास विभाग की ओर से जिले की 670 ग्राम पंचायतों में 563 बीसी सखी डिवाइस (मशीन) लेकर ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही हैं। बीसी सखी को विभाग की ओर से डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार का ऋण तथा छह महीने तक चार हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। अब तक 563 बीसी सखी तैयार करने में तीन करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है।
जिले भर की ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले लोगों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम चलाकर बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। योजना का उददेश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर पर ही बैंकिंग सुविधाओं मिलें तथा क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सके। जिला ग्राम्य विकास विभाग की ओर से इन बीसी सखियों को नियुक्ति के साथ ही 35 हजार रुपये डिवाइस खरीदने को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही चार हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से छह महीने तक मानदेय भी दिया जाता है। इससे पहले विभाग की ओर से नियुक्त बीसी सखी को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रशिक्षिण के बाद बीसी सखी अपनी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को उनके घर पर बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।
--
ब्लॉक ग्राम पंयायत बीसी सखी
असमोली 92 81
बहजोई 73 60
बनियाखेड़ा 79 61
गुन्नौर 69 55
जुलाई 72 69
पवांसा 103 86
रजपुरा 81 70
संभल 101 81
--
वर्जन-
ग्रामीण अंचलों में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने व ग्रामीणों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं देने की मंशा से बीसी सखियों की नियुक्ति की गई है। जिले में 670 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 563 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित बीसी सखियां काम कर रही हैं। विभाग से बीसी सखी को डिवाइस खरीदने के लिए 35 हजार रुपये का ऋण तथा 4 हजार रुपये मासिक के हिसाब से छह महीने तक मानदेय दिया जाता है।
ज्ञान सिंह, पीडी, डीआरडीए, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।