Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRSS Volunteers Contribute to Cleanliness and Management at Ganga Mela

आरएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया प्लास्टिक मुक्त गंगाघाट अभियान

गंगा मेला सिसौना डांडा में आरएसएस के 80 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और मेला प्रबंधन के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं को गंगा में पॉलीथीन और कचरा नहीं डालने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 15 Nov 2024 05:51 PM
share Share

गंगा मेला सिसौना डांडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 80 से अधिक स्वयंसेवकों ने तीन दिवसीय शिविर लगाकर स्वच्छता और मेला प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला कार्यवाह डॉ. राजकुमार वैदिक और खंड कार्यवाह महेश अन्नू के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्नानघाट से लेकर यातायात और खोया-पाया केंद्र तक विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाला। स्नानघाट पर 24 स्वयंसेवकों की टीम ने श्रद्धालुओं को गंगा में पॉलीथीन और कचरा नहीं डालने के लिए जागरूक किया। अगर कोई श्रद्धालु पॉलीथीन या कचरा गंगा में डालता, तो स्वयंसेवक तुरंत उसे बाहर निकालते। स्नानघाट को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया गया। संघ के जिला प्रचारक दीपक कुमार ने कहा कि आरएसएस के स्वच्छता अभियान और व्यवस्थाओं से समाज को गंगा की पवित्रता बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान वीरपाल सिंह, राजकुमार वैदिक, महेश, प्रेमकुमार, उदयवीर सिंह सहित 80 से अधिक स्वयंसेवक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें