Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRoof Collapse in Gunnour Five Goats Dead Multiple Injuries Reported

गुन्नौर इलाके में मकान गिरने से लोगों की बढ़ी मुसिबत

गुन्नौर में साजिद के घर की छत गिर गई, जिसमें पांच बकरियों की मौत हो गई। उसके भाई जाहिद का सामान भी बारिश के चलते नुकसान में आया। अन्य गांवों में भी दीवारें गिरीं, जिससे कई लोग घायल हुए। तहसीलदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:37 PM
share Share

गुन्नौर निवासी साजिद पुत्र अकबर अली देर रात अपने मकान में सो रहे थे। तभी अचानक उनकी भरभरा कर मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर पांच बकरियों की मौत हो गई। उसके भाई जाहिद पुत्र अकबर की भी कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। जिसमें ई-रिक्शा सहित घरेलू सामान समेत हजारों का नुकसान हो गया। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैल में बादशाह के मकान की छत गिर गई। जिसमें बरामदे में बधे बैल व गाय भी घायल हो गई। गांव गंगावास में मोहन पुत्र हीरालाल की मकान की दीवार गिर गई। जिसमें गनीमत रही कि घर में सो रहे परिवार में किसी सदस्य के कोई चोट नहीं आई। गंगावास में दरियाव पुत्र गंगावासी की भी दीवार गिरने से हजारों का नुकसान हो गया। तहसीलदार सारा अशरफ ने बताया कि गुन्नौर तहसील क्षेत्र में 162 एमएम बारिश हुई है। जबकि क्षेत्र में 18 लोगों के मकान व दीवार सहित गिरे हैं। उधर, भकरौली निवासी नरेश पुत्र चंद्रपाल की दीवार गिर गई। कल्हा में मलखान का मकान देर रात भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें मलखान और उसकी पत्नी उषा घायल हो गए। धनारी पट्टी लालसिंग में जयपाल पुत्र बाबू की रास्ते मे दीवार गिर गई। जिससे रास्ते से निकल रही गांव की ही रेनू पुत्री धर्मपाल, मां हरदेई घायल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें