Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRohit Achieves Top Marks in BCA at MJP Rohilkhand University Awarded Gold Medal

सिम्स के छात्र को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित

श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड साइंस के छात्र रोहित ने बीसीए में 84.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के 500 कॉलेजों में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 Oct 2024 01:25 AM
share Share

श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड साइंस के छात्र रोहित ने बीसीए में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय सबसे अधिक प्राप्त किए हैं। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र को सम्मानित किया है। इंस्टीट्यूट के बीसीए के छात्र रोहित ने 84.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 500 कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक दिया गया है। 14 अक्तूबर को हुए दीक्षांत समारोह में रोहित को प्रदेश की राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट के मेधावी छात्र लगातार उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। इसका श्रेय इंस्टीटयूट के बेहतर प्रबंधन व शिक्षको जाता है। सभी कालेज स्टाफ रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें