पोस्टर प्रतियोगिता में जया रानी रहीं अव्वल
Sambhal News - महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में जया रानी ने प्रथम, भाषण में अंजलि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में भी जया रानी...
महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पोस्टर, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा जया रानी ने प्रथम, अंशिका वार्ष्णेय ने द्वितीय व मुस्कान जारा ने तृतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में अंजलि शर्मा ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय तथा प्रिया राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जया रानी ने प्रथम, बेबी शर्मा ने द्वितीय व फूलजहां ने तृतीय स्थान पाया। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. गीता, संजय कुमार, मनोज कुमार यादव, श्रीनिवास सिंह यादव, रामतीरथ, दीप्ति रानी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।