संभल में बढ़ते सड़क हादसों पर 'परवाह' से लगेगा अंकुश
Sambhal News - जनपद में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पिछले तीन महीनों में 109 सड़क हादसे हुए, जिसमें 65 लोगों की मौत हुई। सड़क सुरक्षा के लिए 'परवाह' नामक डिजिटल अभियान शुरू...

जनपद में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। बीते तीन महीनों में जिले में कुल 109 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 65 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 104 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सड़क सुरक्षा को लेकर जनता में लापरवाही और तेज रफ्तार, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट जैसी आदतों के कारण हालात चिंताजनक हो चले हैं। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 16 अप्रैल को बंद करो ये जानलेवा कट अभियान के अंतर्गत महज 90 दिनों में 109 सड़क हादसे, 65 लोगों ने गंवाई जान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने यातायात पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए 'परवाह' नाम से एक विशेष डिजिटल अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 20 मई तक चलेगा, जिसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब के माध्यम से रोजाना यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों और सावधानियों से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि 'परवाह' अभियान से जुड़ी पोस्ट को अधिक से अधिक लाइक, शेयर और रिपोस्ट करें, ताकि यह संदेश हर घर, हर मोबाइल तक पहुंचे। इसका उद्देश्य है कि लोग स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
अभियान से ये होंगे फायदे
- लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, नो ओवरलोडिंग, नो ओवरस्पीडिंग जैसे नियमों की जानकारी मिलेगी।
- युवाओं को ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया जाएगा, खासकर स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों को।
- दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास सफल हो सकता है यदि जन भागीदारी सुनिश्चित हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।